MLC चुनाव के लिए ललन प्रसाद में दाखिल किया नामांकन

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार विधान परिषद उपचुनाव: गुरुवार को जदयू उम्मीदवार ललन प्रसाद ने बिहार विधान परिषद की एक सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नामांकन दाखिल करने के बाद ललन प्रसाद बाहर आए और समर्थकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस समाज (अतिपिछड़ा) से वह आते हैं, वहां लोगों को संविधान और सरकार की योजनाओं की जानकारी कम है। नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं, उसे लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब उनकी है।

ललन प्रसाद ने आगे कहा, “मैं नीतीश कुमार के कामों को गांव-गांव तक ले जाऊंगा। परचम लहराएंगे। सारी दुनिया देखेगी। मेरे जैसे नौजवान साथी को मौका दिया। बनिया समाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मान दिया है। बता दें कि ललन प्रसाद समता पार्टी के समय से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जुड़े हैं। उनकी उम्र 52 वर्ष की है और वह धानुक (अति पिछड़ा) जाति से आते हैं। शेखपुरा के सुजावलपुर के वह रहने वाले हैं।

Share This Article