NEWSPR डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान सिंडीकेट का आरोप लगाने वाले खुद शहर के बड़े भू माफिया। सभी जानते हैं कि पूर्व मंत्री ओर बीजेपी के MLA रामसूरत राय इसमें शामिल रहे हैं खुद यह लोग उनके संरक्षक रहे हैं साथ ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर भी साधा निशाना।
बीजेपी नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा की बीजेपी के लोग जाति की बात कहते हैं लेकिन पांच गांव का नाम बता दे मैं उनको खुली चुनौती देता हूं. जो लोग प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगा रहे हैं वो लोग कई बार जेल यात्रा कर चुके हैं और स्वतंत्रता आंदोलन में खुद जेल कभी गए थे।।
नगर निकाय चुनाव को लेकर के बीजेपी पर बोला हमला कहा की बीजेपी के लोग खुद आरक्षण विरोधी है और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो गया था। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर नेता गिरिराज सिंह पर भी बोला हमला और कहा ऐसे नेता तो फर्जी टीआरपी लेने और मीडिया में बने हुए रहने के लिए बेतुका बयान देते रहते हैं.