पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दिल्ली से पटना लौटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थके नहीं हैं, बल्कि 20 वर्षों से शासन करते हुए लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं और बाकी बचे हुए विकास कार्यों को पूरा कर रहे हैं।ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार काम करते हैं, जबकि विपक्षी दल केवल बातें बनाते हैं।
उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ बयानबाजी में लगा रहता है।आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वहां के लोगों को परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बिहार और यूपी के लोगों के वोट लेकर उन्हें समस्याओं में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज भी पूर्वांचल के लोगों की कॉलोनियों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है।भारत रत्न को लेकर जीतन राम मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। साथ ही उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।