लालू प्रसाद और अखिलेश यादव की मुलाकात पर तंज, फिर लालू पर हमलावर हुए सुशील मोदी

Patna Desk

लालू प्रसाद यादव पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी एक बार फिर हमलावर हो गये हैं। उन्होंने ट्वीट कर लालू प्रसाद पर तंज कसा। सुशील मोदी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , दोनों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया। ये दोनों अपने अपने-अपने अंदाज में कोरोना टीका के प्रति अविश्वास और भ्रम फैलाने की निगेटिव ब्रांडिंग कर लाखों गरीब-पिछड़े-ग्रामीण समर्थकों की जान जोखिम में डालने की कीमत पर राजनीति कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी मुलाकात की जो खुशनुमा तस्वीर जारी की गई है, उसमें दोनों ने मास्क नहीं लगा रखा है। दूसरी तरफ यही लोग देश के टीकाकरण अभियान पर तरह-तरह के बेतुके सवाल उठाकर गरीबों के हमदर्द बनते हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और अखिलेश यादव अपने अपने प्रदेश में एक-दूसरे की पार्टी के पैर जमने नहीं देते। लालू प्रसाद ने कभी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। राजद ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में सपा को केवल चार सीट देकर मुलायम सिंह का अपमान किया था।

साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए केंद्र सरकार तीन माह में देश भर में ऐसे 50 मॉडुलर अस्पताल बनायेगी, जहां आइसीयू और आक्सीजन का इंतजाम होगा। इसके साथ 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए जल्द टीका उपलब्ध कराने के लिए परीक्षण जारी हैं। हमें गैरजिम्मेदार विपक्षी नेताओं के बयान से ज्यादा अपने चिकित्सा विज्ञानियों पर भरोसा करना चाहिए।

Share This Article