लालू प्रसाद ने जमानत के लिए हाई कोर्ट से जल्‍द सुनवाई का किया विशेष आग्रह

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद की जमानत पर विशेष सुनवाई के लिए झारखंड हाई कोर्ट से विशेष आग्रह किया गया है। लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि दुमका कोषागार मामले में दाखिल जमानत पर जल्द सुनवाई के लिए अर्जेंट मेंशन कर दिया गया है। उन्होंने संभावना जताई है कि यह मामला 6 नवंबर को सुनवाई के लिए निर्धारित हो सकता है।

दरअसल, हाई कोर्ट ने लालू की बीमारी व जेल में मिले लोगों की रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई के लिए छह नवंबर की तिथि निर्धारित की है। देवर्षि मंडल की कोशिश है कि उसी दिन लालू की जमानत पर भी सुनवाई हो जाए।

क्योंकि लालू प्रसाद यादव दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा पूरी कर रहे हैं। हाई कोर्ट ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने पर ही जमानत की सुविधा प्रदान की है। बता दें कि लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत देने की गुहार लगाई है। याचिका में बढ़ती उम्र व किडनी, हृदय रोग सहित 16 प्रकार की बीमारियों का हवाला दिया गया है। फिलहाल लालू प्रसाद का रिम्स निदेशक बंगले में इलाज चल रहा है।

अबतक लालू प्रसाद को चाईबासा के दो और देवघर वाले मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिली चुकी है। अब सिर्फ दुमका वाले मामले में जमानत मिलनी बाकी है। अगर इस मामले में उन्हें जमानत की सुविधा मिलती है, तो वे जेल से रिहा हो जाएंगे। लालू प्रसाद पर कुल पांच मामले झारखंड में चल रहे हैं, जिसमें से उन्हें चाईबासा के दो देवघर व दुमका के एक-एक मामले में सजा मिली है। वहीं डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में अभी निचली अदालत में सुनवाई चल रही है।

Share This Article