कुशेश्वर स्थान में भी गरजे लालू प्रसाद यादव, बोले- नीतीश सुन लो, हम बदला लेंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार उपचुनाव के दोनों सीटों पर आज प्रचार का शोर थम गया। प्रचार के आखिरी दिन आज राजद सुप्रीमो लालू यादव चुनावी मैदान में उतरे। लालू यादव छह सालों के बाद आज जनता के बीच प्रचार के लिए उतरे। उन्होंने पहले तारापुर और फिर कुशेश्वर स्थान में सभा को संबोधित किया। कुशेश्वरस्थान विधानसभा के झझरा उच्च विद्यालय में चुनावी सभा में लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया. लालू ने कहा- नीतीश सुन लो, हम बदला लेंगे। हुंकार भरते हुए कहा कि नीतीश कुमार डर गये हैं। कह रहे हैं लालू यादव गोली मरवा देगा। लालू प्रसाद को अब यही काम बचा है। जब उनके पास कम विधायक था उस समय में हम उनको सीएम बनाये। उन्होंने मेरे साथ क्या किया।

लालू ने कहा कि इलाज के अभाव में कोरोना से एक लाख लोगों की मौत हो गई, बिहार में झोला छाप डॉक्टरों ने ही लोगों को ठीक करने का काम किया है। सरकार में रहते हुए उन्होंने इस इलाके के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी पर नीतीश कुमार ने उनकी घोषणा पर अमल नहीं होने दिया। इस दौरान लालू यादव में महंगाई की चर्चा करते हुए कहा कि कड़ुा तेल का दाम आसमान छू रहा है। मोदी ने नोटबंदी करके देशवासियों को परेशान किया है। 15-15 लाख देने का वादा मोदी ने पूरा नहीं किया। हमारी सरकार ने खाद्य योजना ली थी, पर अभी जनता को दाल नहीं मिल रहा है। सारा दाल सरकार पी गई है।

लालू ने कहा कि पूरे बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव का बना दिया था मुख्यमंत्री। हर जाति धर्म के लोगों ने वोट किया था। हमको तो इ लोग जेल में भिजवा दिया था कि लालू यादव निकले नहीं, तले हम मार दें बाजी, लेकिन, हमारा तेजस्वी यादव ने घूम-घूमघूमकर आपको जगाया. हमारे जीते प्रत्याशियों को हराया। आठ एमएलए का घोटाला मार दिया। 15 उम्मीदवार को दस वोट से हरवा दिया। इसका बदला हम लेंगे। जो बेईमानी किया उसका हिसाब करेंगे, उसे सीधा करेंगे।

कुशेश्वर स्थान में भी लालू प्रसाद जमकर दहारे। यहां भी उन्होंने नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री तक निशाना साधा।

Share This Article