NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच गये हैं। वो करीब 3 साल बाद बिहार आये हैं। उनके पटना आने की खबर के साथ ही बिहार की सियासत में भूचाल आ गया। जब दिल्ली से पटना आने कि लिये निकले थे, उससे पहले ही उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे बिहार की सियासत में उबाल आ गई। कांग्रेस, जेडीयू के नेता के साथ-साथ पप्पू यादव भी उनपर हमलावर हो गये। दिल्ली से पटना पहुंचने से पहले ही कांग्रेस प्रभारी पर व्यक्तिगत और आपत्तिजनक शब्द बोलकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद विरोधियों के निशाने पर आ चुके हैं। दरअसल कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के उपर किये गये एक सवाल से लालू यादव बिफर गये और अपना आपा उन्होंने खो दिया। भक्त चरण दास के लिए लालू यादव ने अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया. लालू यादव ने उन्हें ‘भकचोनर’ कह दिया। दिल्ली में दिया गया ये बयान पटना में आग के तरह फैल गया और कांग्रेस ने पलटवार शुरू कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इसे लालू यादव का बौखलाहट तक करार दे दिया।
कांग्रेस और जदयू ने लालू प्रसाद के बयान को दलित विरोधी करार दिया है, जबकि जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा है कि राजद अब भाजपा की ही बी टीम है। भाजपा इस पूरे मामले में खामोश है। भाजपा की ओर से लालू प्रसाद के बयान पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आयी है। जदयू की ओर जरूर मंत्री अशोक चौधरी ने लालू के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि राजनीति में वैचारिक मतभेद होते हैं, लेकिन किसी के मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भक्तचरण दास के बारे में जो बातें लालू प्रसाद ने कहीं हैं, वो उनका दलितों के प्रति नकारात्मक और ओछी सोंच को दिखाता है। राजद के लिए परिवार से बढ़ कर और कुछ नहीं है। दलित उनके लिए सिर्फ एक वोट बैंक है। श्री चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के दलित विरोधी बयान की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।