NEWSPR DESK- कार्यकर्ताओं का हवन और पूजा लालू के काम आया लालू प्रसाद के किडनी पूरी तरीके से ठिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पहले की आशंका खारिज लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद की आशंका के उलट आरजेडी प्रमुख की मेडिकल रिपोर्ट आई.
बताया जा रहा है कि इसमें लालू की किडनी पहले की तरह काम कर रही है और उन्हें डायलिसिस की जरूरत नहीं है हालांकि उनकी दाएं किडनी में स्टोन है और प्रोटेक्ट की समस्या है जिसका इलाज किया जा रहा है.
स्वास्थ्य के संबंध में बुधवार को यूरोलॉजी विभाग ने करीब 1 घंटे तक लालू यादव की जांच की इसमें उनके खून में सिरम क्रिटनीन का लेवल 2.5 पता चला है । डाक्टररों के अनुसार जब यह लेवल 6 से ऊपर जाता है तब डायलिसिस की जरूरत पड़ती है.
आपको बता दें कि चारा घोटाले में सजायाप्त और रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव के डॉक्टर ने कुछ दिन पहले मीडिया में यह जानकारी दी थी कि उनका किडनी महज 25 प्रतीशत ही काम कर रहा है इस कारण से उन्हें कभी भी डायलिसिस पर जाना पड़ सकता है डॉक्टर उमेश प्रसाद के बयान के बाद उन्हें मीडिया में अनधिकृत बयानबाजी के लिए नोटिस भी जारी किया गया था.
मामले में झारखंड के कारा महानिरीक्षक वीरेंद्र भूषण ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान से मिली आरजेडी प्रमुख की नई मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य स्थित है उनके स्वास्थ्य को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.