पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार लोगों को रिझाने के लिए लगातार उद्धाटन और शिलान्यास का काम कर रही हैं। क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश सरकार अपने काम को लेकर लोगों के बीच में जाना चाहती हैं। लेकिन इधर सरकार की तेजी का राज तब खुल जाता हैं। जब उद्घाटन से पहले या उद्धाटन के कुछ दिनों बाद महासेतू का एप्रोच पुल ही धस जाता हैं।
वहीं गोपालगंज के बांगरा बैंकुंठपुर में प्यारेपुर नदी पर 509 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बने महासेतू पुल के उद्धाटन से पहले ही। महासेतू का एप्रोच मार्ग घस जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला था। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि, एक तरफ उद्घाटन हो रहे हैं, दूसरी तरफ पुल धंस रहे हैं। नीतीश कुमार के राज में ऐसा होना मामूली बात हो गई है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान के बाद राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर चुकटी ली है। लालू प्रसाद यादव ने अपने खास गवई अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा है कि… ‘लक्षण इस सरकार के देख जनता खूब पछताय, नए नवेले बांध,पथ और पुल सब टूट टूट बह जाए’। इधर लालू प्रसाद यादव के ट्वीट के बाद जहां एक तरफ राजनीति गलियारे में हलचल है तो वहीं मीडिया जगत में लालू प्रसाद यादव के ट्वीट ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।