NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण हैं और इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार गिरावट हो रही है. बताया जा रहा हैं की उनके स्वास्थ्य में यदि ऐसे ही गिरावट जारी रही तो कुछ ही दिनों में डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है.डॉक्टर का कहना हैं की लालू की अब करीब 25% ही किडनी काम कर रही है. बीते दिनों की अपेक्षा 10% किडनी सेहत में और गिरावट आई है.
जब लालू रिम्स आए थे तो वह 3बी के स्टेज में थे.2 साल तक इन्सुलिन और चिकित्सको की देख-रेख में किडनी ने बेहतर काम किया. आपको बता दे की लालू प्रसाद मानसिक तनाव से भी जूझ रहे हैं इसके अलावा डॉक्टरों ने बताया की लालू अपने स्वास्थ्य को भी लेकर बहुत चिंतित रहते हैं.
रिम्स के चिकित्सकों के द्वरा लालू की स्वास्थ्य की जानकारी समय- समय पर न्यायालय को दी जा रही है. अगर कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं होता, तो बेहतर इलाज के लिए लालू एम्स भेजे जाते और साथ ही डॉक्टरों ने लालू स्वास्थय जल्दी ठीक होने की आशा भी जताई हैं.