पटना: अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले लालू प्रसाद का एक और अंदाज सामने आया है। लालू ने ट्विटर के जरिये सीएम नीतीश कुमार पर वार किया है। दरअसल पूर्व सीएम राबड़ी देवी के ट्वीट पर लालू प्रसाद ने भोजपुरिया अंदाज़ में जवाब दिया है।
बता दें कि बिहार में इन दिनों ट्विटर वॉर जोरों पर है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बाढ़, बेरोज़गारी समेत तमाम मुद्दे पर ट्विट कर सरकार को घेरा और राबड़ी देवी के ट्विट पर लालू प्रसाद यादव ने भी अपने भोजपुरिया अंदाज़ में ट्विट कर जवाब दिया है। राजद अब ट्विटर पर पूरी तरह एक्टिव नज़र आ रहा है। बिहार में लॉकडाउन है तमाम राजनीतिक घटनाक्रम बंद है लेकिन राज्य की राजनीति अब ट्विटर पर ही देखने को मिल रही है।