लालू को फिर नहीं मिली बेल, जमानत याचिका पर सुनावई टली, अब 22 अप्रैल को फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से राहन नहीं मिली। जमानत याचिका पर एक बार फिर से सुनावाई टल गई है। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 22 अप्रैल तक टल गई है। लालू यादव पिछले डेढ़ महीने से जमानत का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी तरफ से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है।

लालू की जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया है। लालू यादव को पहले जिन दो मामलों में जमानत मिल चुकी है, उन मामलों में भी सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने जमानत रद्द करने के लिए आधार दिया है। इस मामले में पहले ही लालू यादव को नोटिस जारी किया जा चुका है।

लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को काउंटर एफिडेविट फाइल करने के लिए 11 मार्च तक का समय दिया था। लालू यादव के वकील प्रभात कुमार का कहना है कि अब तक सीबीआई की तरफ से काउंटर एफिडेविट फाइल नहीं किया गया है, लिहाजा आज इस मामले में हाई कोर्ट में सीबीआई को काउंटर एफिडेविट के लिए अंतिम मौका दिया है।

हाई कोर्ट में आज सीबीआई ने एक बार फिर से काउंटर एफिडेविट के लिए वक्त मांगा इसके बाद हाईकोर्ट ने 1 हफ्ते का वक्त सीबीआई को दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।

Share This Article