नहीं मिली लालू यादव को बेल, जमानत याचिका पर सुनावई टली, राबड़ी आवास पर पसरा सन्नाटा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत नहीं मिली।  लालू यादव की जमानत याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टल गई। अब इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होगी। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था। लेकिन, जज के नहीं बैठने से लालू की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी।

वहीं झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टलने से  राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा है। समर्थकों में भी मायूस हैं। अब अगली सुनवाई का इंतज़ार है। बता दें कि लालू यादव फिलहाल दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं।

राजद सुप्रीमो की जमानत पर याचिकाकर्ता की ओर से दायर याचिका में लालू प्रसाद की बीमारी, उम्र और आधी सजा जेल में काटने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई गई है। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व में सुनवाई के दौरान याचिका में आए त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया था। साथ ही सीबीआई को भी जवाब पेश करने को कहा था

बता दें कि डोरंडा कोषागार से कुल 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी। लंबे समय तक इस मामले की CBI की विशेष अदालत में सुनवाई चली। 14 फरवरी को अदालत ने इस मामले में लालू यादव को दोषी ठहराया। इसके बाद 21 फरवरी को ऑनलाइन सुनवाई में लालू यादव को अदालत की ओर से पांच साल जेल और 60 लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई। लालू प्रसाद यादव समेत कुल 40 अभियुक्त इस मामले में दोषी ठहराए गए थे।

Share This Article