पटना: 6 टन के लालटेन की लौ जलाकर बोले लालू यादव, आज मैं बेहद खुश, तूफान में भी नहीं बुझेगा अब ये लालटेन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के राजद कार्यालाय में आज 6 टन के लालटेन की लौ जलाकर लालू यादव प्रफुल्लित हो गए। उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन को हरीकेन लैंप का रूप दिया गया है। जो कि तूफान में भी नहीं बुझता। आज मुझे बहुत खुशी हैं हैं कि हमारी पार्टी अपना 25 वा स्थापना दिवस मना रहीं हैं। मैंने अपनी किताब गोपालगंज टू रायसीना में मैंने सबकुछ लिखा हैं। मुझे जब बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला तो मैंने सबसे पहले गरीबों का सामाजिक न्याय करने का काम किया। गरीबों के प्लेट से पहले निवाला छीन लिया जाता था , लेकिन मैंने इस स्थिति को बदली ।

हमारे पार्टी का प्रतीक चिन्ह लालटेन हैं जो कि समाज को रौशनी देने का काम करती हैं। आज हमारे पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन को हरीकेन लैंप का रूप दिया गया हैं जो कि तूफान में भी नहीं बुझता। रेल मंत्री रहते मैंने रेलवे को मुनाफ़े में ले गया और दिखये रेल घाटे में चल रहा हैं। बिहार में मैंने रेल के कई कारखाने देने का काम किया ।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज मैंने सुबह सुबह मन किया तो जीप चलाने का काम किया , 5000 में मैंने मिल्ट्री से जीप लिया था। मैं पहले भी कर्पूरी बाबु को बिठा कर जीप चलाने का काम करता था।हमारी पार्टी को अब महिलाओं को बहुत मौका देना हैं और महिलाओं को आगे लाया जाएगा।

पटना से रमन राय की रिपोर्ट

Share This Article