लालू परिवार में दौड़ी खुशियों की लहर, रांची हाईकोर्ट ने दी राजद सुप्रीमो को जमानत, तेज प्रताप बोले- मां की दुआ काम आई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद प्रमुख लालू यादव के लिए बड़ी राहत वाली खबर आ रही। बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव ने उनको बेल दे दिया है। रांची हाई कोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू यादव को जमानत दी है। इस बारा में उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम पहले से ही पिता लालू यादव के लिए प्रार्थना कर रहे थे। हम सभी इस फैसल से खुश हैं। बस अब कोर्ट की जो भी प्रक्रिया होग उसके बाद वह बाहर आ जाएंगे।

बता दें कि लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले से जुड़े कई मामले चल रहे हैं। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को सजा सुनाई गई थी इसके बाद से लालू यादव जेल में थे। वहीं लालू यादव को जमानत मिलने के बाद रांची से लेकर पटना तक में खुशी की लहर दौड़ गई है। रांची हाई कोर्ट ने लालू यादव को आधी से ज्यादा सजा काट लेने के आधार पर जमानत दी है।

लालू यादव के वकीलों की तरफ से उनकी सेहत का हवाला देते हुए रांची हाई कोर्ट में यह कहा गया था कि उनको जो सजा दी गई है उसकी आधी मियाद आरजेडी सुप्रीमो ने पूरी कर ली है। वहीं जमनात मिलने के बाद राजद आज खुशियां मनाएगी। तेज प्रताप बोल चुके हैं कि पिता के लिए पूरा परविरा प्रार्थना कर रहा था।

Share This Article