NEWSPR डेस्क। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचने वाले हैं। पटना में गुरुवार को आयोजित होने वाली आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लालू यादव शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर पार्टी के स्तर पर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जानकारी के मुताबिक शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे लालू यादव शाम की फ्लाइट से पटना पहुंच सकते हैं। अगर लालू आज किसी कारणवश पटना नहीं आए तो हर हाल में वह कल यानी बुधवार को पटना पहुंच जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही पटना पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी के ठीक पहले पटना से दिल्ली चले गए थे। दिल्ली में ही तेजस्वी की शादी सादगी के साथ आयोजित की गई और उसके बाद राबड़ी देवी अपनी नई बहू को लेकर पटना आई थी, लेकिन लालू यादव खराब सेहत की वजह से दिल्ली में ही रहे ।लालू यादव दिल्ली के डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है और इन्हीं डॉक्टरों की तरफ से उनका इलाज किया जा रहा है। 10 फरवरी को होने वाली आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लालू प्रसाद यादव पटना आ रहे हैं। बैठक का आयोजन पटना के होटल मौर्य में होना है।