NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तीन सालों बाद पटना आये हैं। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी आई हैं। लालू प्रसाद के पटना पहुंचते ही लालू परिवार में भी खटास खत्म हो गया। उनके छोटे बेटे तेजस्वी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एयरपोर्ट पर अपने पिता की अगुवाई करते एक साथ दिखे। यही नहीं साथ में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे। लंबे समय के बाद दोनों भाइयों तेजस्वी और तेज प्रताप को एक साथ देखा गया। लालू के आने से पहले ही एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे। इसके साथ ही राबड़ी आवास पर भी कार्यकर्ता मौजूद हैं। राबड़ी आवास में भी कार्यकर्ताओं की फौज जमा हो गई। अपने नेता की एक झलक पाने के लिये कार्यकर्ता बेताब दिखे।
लालू प्रसाद यादव को पटना पहुंचते ही कार्यकर्ता उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखा। कोई लालू यादव के पैर छूने की कोशिश करता रहा तो कोई फूलों की बारिश करने में लगा रहा। लालू प्रसाद व्हील चेयर पर बैठक एयरपोर्ट से बाहर निकले। उनके पीछे-पीछे राबड़ी देवी और मीसा भारती भी निकली। फिर वहां से वो कार में बैठ गये। इस दौरान तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह भी दिखे।