लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट की आ गई डेट? सिंगापुर में इस दिन हो सकती सर्जरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट जल्द होने की संभावना है। ऐसी चर्चा है कि अगले हफ्ते की शुरुआत में प्रत्यारोपण हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर के आस-पास ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू जाएगी। दो दिन पहले ही आरजेडी मुखिया, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर पहुंचे। वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता का पैर छूकर स्वागत किया। यही नहीं रोहिणी लगातार पिता लालू यादव संग अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर कर अपनी बातें शेयर कर रही हैं।

5 दिसंबर को हो सकता है किडनी ट्रांसप्लांट
लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ही सिंगापुर गए हैं। पिछले महीने भी आरजेडी मुखिया यहां पहुंचे थे, उस समय वो टेस्ट और जांच के बाद वापस लौट आए थे। परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट से पहले लालू यादव का सिंगापुर के एक अस्पताल में टेस्ट किया जा रहा। ये भी बताया गया कि प्रत्यारोपण की प्रक्रिया 5 दिसंबर को हो सकता है।

कुढ़नी में प्रचार के बाद सिंगापुर जाएंगे तेजस्वी
सूत्र ने ये भी कहा कि अगर सभी रिपोर्ट ठीक रहती हैं तो ये उम्मीद है कि 5 दिसंबर के आसपास किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। कहा ये भी जा रहा कि लालू यादव के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद भी सिंगापुर जा सकते हैं। आरजेडी नेता कुढ़नी उपचुनाव को लेकर एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं, इसके बाद ही वो सिंगापुर के लिए रवाना होने की उम्मीद है।

बेटी रोहिणी ने किया है किडनी देने का ऐलान
लालू यादव अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे। वर्तमान में अपनी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ रह रहे हैं। रोहिणी आचार्य ही अपने पिता को अपनी किडनी दान करने वाली हैं। रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। ट्वीट के जरिए ही उन्होंने अपने पिता को किडनी देने की बात बताई।

अफवाह फैलाने वालों पर बरसीं रोहिणी
रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को भी ट्वीट के जरिए अपने पिता के किडनी ट्रांसप्लांट से संबंधित फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर निशाना साधा। साथ ही उन्हें अपनी किडनी दान करने में की रुचि के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘किसी भी अनर्गल अफवाह पर न जाएं। यह पिता के प्रति समर्पण है। हम किडनी खरीदने-बेचने वाले लोग नहीं हैं। हम पिता के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले लोग हैं। वाहियात बात फैलाने से बाज आइए।’

Share This Article