लालू यादव की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, किसी भी वक्त हटाया जा सकता है बंगले से

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है. बताया जा रहा हैं की राजद सुप्रीमो को रिम्स निदेशक के बंगले से दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है और किसी भी वक्त समीक्षा के बाद लालू प्रसाद को बंगले से हटाया जा सकता है.

दरअसल रिम्स के नए निदेशक पद्मश्री डा. कामेश्वर प्रसाद को गेस्ट हाउस में रखा गया है. जबकि रिम्स निदेशक के बंगले में लालू यादव रह रहे हैं. यह मुद्दा काफी गर्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिम्स के इतिहास में यह पहली बार है जब स्थाई निदेशक का पदभार लेने के बावजूद भी उन्हें डिरेक्टर के बंगले में रहने को नहीं मिल रहा है.

इस मामले में डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि नियुक्ति के बाद उन्होंने विभाग से ज्वाइनिंग के लिए दो महीने का समय लिया था लेकिन नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (एम्स) से जल्द रिलीव हो जाने के बाद वे अचानक रांची पहुंच गए. इसलिए रिम्स में उनके आगमन से संबंधित तैयारियां नही हो सकी.

डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने आगे बताया कि कहा कि पहले एक समीक्षा की जाएगी कि किन परिस्थिति में लालू प्रसाद को बंगले में रखा गया है. उसके बाद उन्हें बंगले से हटाया भी जा सकता है. समीक्षा के बाद ही इस संबंध में कुछ निर्णय लिया जा सकता है. आपको बता दें कि अब किसी भी समय लालू प्रसाद को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है.

आपको बता दे की सबको 27 नवंबर का इंतजार है. उस दिन लालू प्रसाद के जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है. जमानत मिल जाने की स्थिति में बंगला खुद खाली हो जाएगा, नहीं तो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किसी दूसरे सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रिम्स से कैली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था और तब से वे उसी बंगले में रह रहे हैं।

Share This Article