राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर विवादों के बादल मंडराने लगे हैं। इस बार मामला सीधे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से जुड़ा है। 11 जून को लालू यादव के जन्मदिन पर उनके आवास पर आयोजित समारोह के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लालू यादव कुर्सी पर आराम की मुद्रा में बैठे हैं और सामने टेबल पर उनके पैर पसरे हुए हैं। इसी टेबल पर बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर भी रखी थी, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।
इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने लालू यादव को नोटिस जारी किया है। आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने उन्हें 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान न केवल एक समुदाय के लिए, बल्कि पूरे देश के सम्मान के खिलाफ है।
आयोग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
गौरतलब है कि लालू यादव के जन्मदिन पर राबड़ी आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लगा था, लेकिन उनके व्यवहार को लेकर विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई थी।