NEWSPR डेस्क। कल बिहार विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था और अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर तंज कसा था। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच निजी हमलों से लेकर सरकार के काम काजों को लेकर खूब तीखी नोंकझोंक हुई। कई बार तो सदन में संयमित भाषा की मार्याद लांघी गई। खास तौर पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तो शब्दों की गरिमा ही लांघ दी गई। इस दौरान बच्चों का भी मुद्दा उठा।
नीतीश के चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों के दिए गए भाषण को लेकर तेजस्वी ने कल सदन में नीतीश कुमार पर तीखी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि नीतीश जी आपने हमारे पिता का अपमान किया। आपने कहा कि बेटे की चाहत में बच्चे पैदा करते रहे। फिर क्या था, सदन का माहौल गर्म हो गया। तेजस्वी यादव ने यहाँ तक भी कह दिया था की नीतीश कुमार को दूसरों के बच्चे गिनने का शौक हैं।
अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति से दूर रहने वाली लालू प्रसाद की छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव ने सोशल मीडिया से नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अपने सभी भाइयों और बहनो में सबसे छोटी बेटी हूँ अपने दोनो भाइयों के बाद हूँ। नीतीश कुमार जी आपका एक ही पुत्र है क्या आपको बेटियों से डर है ? आपको शर्म आनी चाहिए जो आपने बौखलाहट में जो भाषण दिया था वो आपकी घटिया सोच बताती है और आपको शोभा नहीं देती, विचार करिए।
आपको बता दे की कल विधानसभा सत्र के आखिरी दिन में विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। तेजस्वी यादव के बयानबाजी पर बिहार के मुख्यमंत्री भड़क उठे और उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि लालू यादव उनके भाई समान हैं और इसी कारण वो तेजस्वी यादव के बातों को सुन कर बर्दाश्त कर रहे हैं।