लालू के लाल तेजस्वी अब नर्सरी में लेंगे दाखिला, स्कूल के प्रिंसिपल को दिया आवेदन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना राजद सुप्रीमो लालू के लाल तेजस्वी यादव अक्सर अपने कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं. अब तेजस्वी यादव को पढ़ाई का शौक चढ़ा है. और अपनी अधूरी पढ़ाई फिर से शुरू करने जा रहे है। जिसके लिए एक सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन भी दिया गया है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव का नर्सरी में एडमिशन करवाने के लिए गुरूवार को एक जदयू नेता पटना के स्कूल पहुंच गए।

उन्होंने प्रिंसिपल को एक आवेदन देते हुए गुहार लगाई है कि प्रवेशोत्सव के तहत यहां तेजस्वी यादव का एडमिशन किया जाए। जदयू कार्यकर्ता धीरज कुमार सिंह पटना के शेखपुरा के सरकारी मध्य विद्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने प्रधानाचार्य से मुलाकात कर उन्हें एक आवेदन दिया. आवेदन में आग्रह करते हुए लिखा गया है कि ‘तेजस्वी यादव पिता कैदी नं. 3351 लालू यादव, पता-208 कौटिल्य नगर एमपी-एमएलए कॉलोनी पटना, बिहार विपक्ष के नेता हैं.

उनकी मंद बुद्धि और ज्ञान से बिहार को परेशानी हो रही है. अभी बिहार सरकार द्वारा बिहार विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बिहार सरकार ऐसा इसलिए कर रही है कि प्रवेशोत्सव से कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो. वहीं पत्र में आगे लिखा गया है कि आपका विद्यालय बौद्धिक विकास के लिए एक प्रतिष्ठित स्कूल है. अंतः लालू यादव के पुत्र की बौद्धिक क्षमता को वैज्ञानिक तरीके से माप कर विद्यालय में प्रवेश दें. इसके लिए अपने स्कूल के नियम को थोड़ा शिथिल करने की कृपा करें.

इस आवेदन की पुष्टि करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि एक जदूय कार्यकर्ता धीरज कुमार सिंह ने स्कूल में तेजस्वी के नामांकन के लिए आवेदन दिया है. आवेदन देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के पढ़ाई में जो भी खर्च आएगा उसे वह खुद अपनी तनख्वाह से देंगे।

पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट…

Share This Article