सजा के बाद लालू यादव का ट्वीट, कहा- ‘वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है’

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चारा घोटाला मामले में अदालत के फैसले के बाद अब लालू प्रसाद यादव ने इसे लेकर ट्वीट किया है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। लालू ने लिखा कि वह किसी से डरे नहीं हैं, न ही झुके हैं। हौसले सलाखें नहीं तोड़ पाएंगी। वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों में फंसाया जाता है। लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा। सच मेरी ताकत है, जनता मेरे साथ है। लालू ने दो ट्वीट कर शेरो-शायरी के जरिये अपनी बात कही है।

बता दें कि चारा घोटाला मामले में RJD  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा हो गई।  चारा घोटाले के सबसे बड़े मामला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी में लालू प्रसाद यादव पर 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा अन्य दोषियों को भी कारावास के साथ जुर्माने की सजा दी गई है। सीबीआई  की स्पेशल कोर्ट के जस्टिस एसके शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई।

Share This Article