NEWSPR डेस्क। अररिया में सोमवार रात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की गई है। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से चोटिल हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर वार्ड नंबर 6 में कुछ समय पहले से बैजनाथपुर निवासी पपलू कुमार यादव एवं अखिलेश यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच ग्रामीण पंचायती रखी गई थी। वहीं कुछ वक्त बाद विवाद इतना बढ़ गया कि वह मारपीट में तबदील हो गया।
वहीं गुटों के बीच मारपीट इतना भयानक था कि पीड़ित परिवार के व्यक्तियों का इलाज ग्रामीणों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचा कर करवाया जा रहा। घायलों में पपलू कुमार यादव, भगवान यादव , पवन यादव, रुमा देवी मुख्य रुप से शामिल हैं जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
हालांकि पीड़ित परिवार की मानें तो पुलिस पदाधिकारी को इस बात की सूचना प्राप्त हो गई और सदर अस्पताल अररिया में इलाज के दौरान अररिया आर एस थाना के पुलिस पदाधिकारी ने आकर मामले की जानकारी भी ली है। अब देखने की बात होगी कि पुलिस इस गंभीर घटना को लेकर क्या एक्शन लेती है । फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट