सरायकेलाः झारखंड के साहिबगंज जिले के बहरेट थाने में पदस्थापित एएसआई चंद्राय सोरेन का पार्थिव शरीर पूरे राजयकी सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां सामाजिक रस्म अदायगी के बाद शहीद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन किया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन के साथ जिले के एसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी की आंखें नम थीं।
सभी को अपने सपूत के शहदत पर गर्व महसूस हो रहा था। इससे पूर्व शहीद के पार्थिव शरीर को जिला पुलिस केंद्र से पूरे सम्मान के साथ विशाल जुलूस से साथ सरायकेला प्रखंड स्थित शहीद के पैतृक गांव छोटा दानवा लाया गया। जहां पारिवारिक रस्म अदायगी के बाद उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी। तिरंगे में लिपटे जवान के पार्थिव शरीर से वीरता की प्रेरणा ले रहे युवा-बच्चे और बुजुर्ग भारत माता की जय का उद्घोष करते रहे।
आपको बता दें कि एएसआई चंद्राय सोरेन पिछले दिनों अपराधियों के साथ लोहा लेते हुए उनकी गोली से घायल हो गए थे। जिनका बीते शुक्रवार को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में निधन हो गया था, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुए हर संभव सहयोग देने का बरोसा दिलाया था। वहीं कल शहीद का पार्थिव शरीर जिला पुलिस केंद्र पहुंचा था, जहां जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी। वहीं मंत्री चंपई सोरन ने शहीद के शहादत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता दोहरायी, और कहा जल्द ही राज्य से अपराध और अपराधियों का खात्मा होगा।
एसपी मोहम्मद अर्शी ने शहीद के परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने का बरोसा दिलाते हुए कहा कि जब कोई जवान ड्यूटी के दौरान शहीद होता है, तो फक्र होता है। इस तरह की शहादत से जवानों को सीख लेनी चाहिए
सरायकेला से संतोष कुमार की रिपोर्ट