नालंदा में गणतंत्र दिवस परेड का हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास, एसपी ने किया निरीक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोगरा मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में सोमवार को नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने सशस्त्र बलों के परेड का निरीक्षण किया l इस मौके पर उन्होंने विधिवत परेड का निरीक्षण और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

दरअसल पूर्वाभ्यास का अंतिम दिन था। जिसमें एसपी समेत जिले के कई आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एसपी मिश्रा ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास में तीन प्लाटून हिस्सा ले रही है । जिसमें दो जिला सशस्त्र बल के जवान हैं। जिसमें एक महिला और दूसरा पुरुष और एक होमगार्ड के जवान शामिल हैं । पूर्वाभ्यास के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सारी प्रक्रियाएं पूरी गई। जो 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय किया जाएगा । साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 देखते हुए 26 जनवरी को गाइडलाइन का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा

 

रिपोर्ट- ऋषीकेश, नालंदा

Share This Article