मुंबई में देर रात सड़क हादसा, अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार से जुड़ा मामला, दो लोग घायल

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार रात करीब 8:30 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मुक्तेश्वर रोड के पास एक तेज रफ्तार सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की सिक्योरिटी से जुड़ी गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें एक ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ विदेश यात्रा से लौटकर एयरपोर्ट से घर जा रहे थे। वह एक अलग कार में सवार थे, जबकि उनके काफिले में पीछे चल रही इनोवा और मर्सिडीज कार हादसे का शिकार हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मर्सिडीज ने पहले इनोवा को टक्कर मारी, जिसके बाद इनोवा आगे जाकर एक ऑटो रिक्शा से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार ड्राइवर तथा एक यात्री उसके नीचे फंस गए। दोनों को गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। ऑटो चालक के भाई मोहम्मद समीर ने बताया कि ऑटो पूरी तरह टूट चुका है और उनके भाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

समीर ने कहा कि उनकी परिवार की सिर्फ यही मांग है कि घायल को बेहतर इलाज मिले और ऑटो को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके अलावा उनकी कोई अन्य मांग नहीं है।

हादसे की सूचना मिलते ही जुहू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। इस बीच हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें ऑटो के ऊपर पलटी हुई गाड़ी साफ नजर आ रही है।

राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, हादसे में शामिल सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल रहा, जिसे पुलिस ने जल्द ही नियंत्रित कर लिया।

फिलहाल, इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, फैंस के लिए सुकून की बात यह है कि अभिनेता और उनकी पत्नी इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Share This Article