किशनगंज: पुलिस ने 709 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार, बंगाल से शराब मधेपुरा तस्करी के लिए जा रही थी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। किशनगंज में पुलिस ने 709 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस विशेष अभियान चला रहा। जिसमें ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही। किशनगंज में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष किशनगंज द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

पुलिस ने आज जावेद अनवर अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोचाधामन थाना तथा सशस्त्र बल के सिपाही द्वारा शराब के विरूद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में मस्तान चौक के नजदीक वाहन जांच किया। जिसमें कोचाधामन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने 709 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अल्टो कार, पिक अप वैन जब्त किया गया है। थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शराब बंगाल के दलखोला से मधेपुरा ले जाया जा रहा था । गिरफ्तार तस्कर पूर्णिया, अररिया एवं मधेपुरा जिले के रहने वाले है ।सभी के विरूद्ध  पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article