बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते हीं नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बता दें आपको कि मंगलवार को आरजेडी के पांच एमएलसी ने जदयू का दामन थाम लिया तो वहीं अब खबर निकल कर सामने आ रही है कि आरएलएसपी की एक बड़ी नेत्री ने आरएसपी का दामन छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया है। जी हां बता दे आपको कि बुधवार को आरएलएसपी के प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने जदयू का दामन थाम लिया है। उन्हें पार्टी की सदस्यता जेडीयू के एमएलसी और बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दिलाई है।
ये भी पढ़ें- सीएम ने किया दरभंगा में हवाई अड्डा निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिया निर्देश
बता दें आपको कि बिहार में कोरोना संकट के बीच राजनीति भी अपने चरम पर है। आगामी विधानसभा को देखते हुए बिहार में दल-बदल का खेल जारी है। बुधवार को आरएलएसपी को बड़ा झटका लगा है। आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कई नेताओं ने जदयू का दामन थामा है। इसमे सबसे बड़ी बात यह है कि आरएलएसपी के प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने जदयू का दामन थाम लिया है। गौरतलब है कि इस बात की काफी दिनों से चर्चा थी कि राजद के कुछ एमएलसी जदयू के संपर्क में हैं। जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि चुनाव से पहले राजद का बड़ा हिस्सा जदयू में शामिल होने वाला है।