पटना : देश में जहां एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लोगों को परेशान कर रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में बाढ़ लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ हैं। ऐसे में सरकार के आलाअधिकारी लोगों के बीच पहुंच कर हर संभव मदद देने का दावा कर रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में सक्रीय हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रताप यादव लगातार सरकार की कमियों को गिनाते हुए हल्ला बोलते रहते हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने आज नीतीश सरकार से सवाल किया हैं। तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर सरकार से सवाल करते हुए लिखा है कि…
विगत 5 दिनों में बिहार में कोरोना से 71 मौतें हो चुकी हैं और 13745 नए मरीज मिले है। बाढ़ के कारण प्रतिदिन 20-25 लोग मर रहे है।खगड़िया में नाव डूबने से 11 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 30 लोग लापता है। क्या मुख्यमंत्री जी सुषुप्त अवस्था से बाहर निकल मर रहे राज्यवासियों को बचाएंगे ?
इधर तेजस्वी यादव के ट्वीट के बाद राजनीति गलियारें में सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। तो कईयों का कहना हैं कि सरकार अपने स्तर से काम कर रही हैं। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं ना कि बिहार की जनता के लिए एक्टीव हैं।