आरएसएस के प्रमुख नेता पहुँचे पटना, लेंगे इन कार्यक्रम में हिस्सा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंच गए हैं। मोहन भागवत राजेन्द्र नगर स्थित संघ कार्यालय विजय निकेतन में ठहरेंगे, जहां बिहार भाजपा के नेता उनसे मिलने जाएंगे. वे दो दिन तक राजधानी में होने वाले संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मोहन भागवत के साथ आरएसएस के सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी और सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि बिहार चुनाव के ठीक बाद संघ की इस बैठक से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पटना में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बुलाई गई है और इसी बैठक में संघ प्रमुख भी शामिल होंगे. पटना में संघ की बैठक 5 और 6 दिसंबर को आयोजित होगी, जिसमें बिहार और झारखंड के पदाधिकारियों के साथ संघ प्रमुख चर्चा करेंगे.कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बैठक को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नहीं किया गया था और संघ ने यह निर्णय लिया था कि सभी क्षेत्रों में अलग-अलग अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाएगी.

5 और 6 दिसंबर को केशव विद्या मंदिर में बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसमें संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत के साथ-साथ संघ कार्यवाहक भैयाजी जोशी, संघ कार्यवाहक दत्तात्रेय पोस्ट बल्ले, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर और क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर समेत उत्तर-पूर्व क्षेत्र झारखंड और बिहार के प्रांत टोली के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Share This Article