सिविल कोर्ट में आज से 1 जनवरी तक छुट्‌टी, अभी फिजिकल सुनवाई की तिथि नहीं हुई तय

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में 25 दिसंबर से एक जनवरी तक सूबे की सभी निचली अदालतें क्रिसमस को लेकर बंद रहेगी। जिला और अनुमंडलीय स्तर की सभी निचली अदालतों में भी छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों में किसी मामले की सुनवाई नहीं होगी। लेकिन, इस बीच गिरफ्तार किए गए लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति की गई है। 2 जनवरी से पटना न्यायमंडल की सभी अदालतें एक दिन के अंतराल के बाद फिजिकल रूप में काम करेंगी।

पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने कहा है कि कोर्ट में पहले की तरह केस की आमने-सामने की सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। हालांकि तेजी से तैयारी चल रही है। मामला हाईकोर्ट प्रशासन के सामने विचाराधीन है। ध्यान रहे कि बुधवार को हाईकोर्ट के तीन अधिवक्ता संघों की समन्वय समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने रजिस्ट्रार जनरल का हवाला देते हुए कहा था कि क्रिसमस की छुट्टी के बाद 4 जनवरी से फिजिकल (आमने-सामने की) सुनवाई शुरू होगी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article