NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार आज 98 साल के हो गए हैं। हालांकि उनके जन्मदिन पर इस बार कोई जश्न या प्रोग्राम नहीं किया जाएगा. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया कि इस साल घर में गम का माहौल होने की वजह से उनके जन्मदिन का जश्न नहीं मनाया जा रहा है. दरअसल हाल ही में दिलीप कुमार के दो भाइयों का इंतकाल हुआ है. सायरा बानो ने दिलीप कुमार के फैंस से भी अपील की है कि वे कोई भी गिफ्ट या उपहार न भेजें।
दिलीप कुमार परिवार सहित 1930 में बॉम्बे शिफ्ट हुए थे:-
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है. इनके 12 भाई-बहन थे. दिलीप कुमार के पिता लाला गुलाम सरवर अली खान फल बेचा करते थे और मां आयशा बेगम हाउस वाइफ थीं. दिलीप कुमार ने अपनी स्कूली पढ़ाई नासिक के पास के किसी स्कूल से की थी. 1930 में उनका पूरा परिवार बॉम्बे शिफ्ट हो गया. लेकिन पिता से मनमुटाव होने की वजह से दिलीप कुमार मुंबई वाले घर को छोड़कर पुणे चले गए.
READ ALSO : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने वायुसेना की नाराजगी के बाद मांगी माफी, वीडियो पोस्ट कर कही ये बात
यहां उनकी मुलाकात एक कैंटीन के मालिक ताज मोहम्मद शाह से हुई और इनकी मदद से दिलीप कुमार ने आर्मी क्लब में एक सैंडविच स्टाल लगा लिया. एक दिन यहां एक्ट्रेस देविका रानी आई और उन्होंने दिलीप कुमार को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया. इसके बाद दिलीप कुमार के फिल्मी करियर का आगाज हो गया. और अपनी मार्मिक अभिनय की बदौलत वह ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर हुए.
सायरा बानो से की है शादी:-
मायानगरी मुंबई में 40 के दशक में दिलीप कुमार आए थे और उसी दौरान उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम युसूफ से बदलकर दिलीप कुमार रख लिया था. हिंदी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बदौलत उन्हें काफी वाहवाही मिली. साल 1966 में उन्होंने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की थी. शादी के समय दिलीप कुमार की उम्र 44 वर्ष थी जबकि सायरा बानो सिर्फ 22 साल की थी.
कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं:-
फिल्मों में काबिलेतारीफ योगदान देने के लिए भारत सरकार ने दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया है. दिलीप कुमार के नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने का भी रिकॉर्ड रहा है. साल 1994 में उन्हें सिनेमा के सबसे बड़े राष्ट्रीय सम्मान दादा साहब फालके पुरस्कारसे भी सम्मानित किया जा चुका है. वह 200 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. पाकिस्तान ने भी साल 1998 में दिलीप कुमार क देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से नवाजा था.
READ ALSO : राजद सुप्रीमो लालू यादव के किस्मत का फैसला आज, झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए होगी सुनवाई
यकीनन दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा की अजीमों शान शख्सियत हैं, जिनकी लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों में भी है. बॉलीवुड के कई सुपरस्टार आज भी दिलीप कुमार की नकल करते हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वे कई मंचों से कह चुके हैं कि कई फिल्मों में उन्होने दिलीप कुमार की कॉपी करने की कोशिश की है.