Newpr डेस्क। भागलपुर नवगछिया के कदवा पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस तस्कर को मिलन चौक से पकड़ा और जेल भेज दिया। जेल भेजे गए युवक नवगछिया के महदत्तपुर गांव निवासी उपेन्द्र सिंह के बेटे सावन कुमार बताया जा रहा है।
वहीं सावन को जेल भेजे जाने के बाद उसके परिजनों ने कदवा थाना पहुंच जमकर बवाल काटा। जहां मौके पर महदत्तपुर के मुखिया संजय सिंह के साथ कदवा दियारा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह और खैरपुर कदवा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद मौजूद थे। परिजनों का कहना था कि सावन को शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद, कदवा थाना के नव पदस्थापित थाना मैनेजर नवीन कुमार ने सावन के भाई विजय सिंह से 50 हजार की मांग करते हुए उसके भाई को जेल नहीं भेज उसे छोड़ देने की बात कही थी। लेकिन पुलिस ने रिश्वत लेने के बावजूद सावन को जेल भेज हीं दिया। जिसके बाद रिश्वत दिए पैसे की मांग करते हुए परिजनों ने जनप्रतिनिधियों के साथ कदवा थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजन रिश्वत की पैसे देने की मांग पुलिस से कर रहे थे। शराब के धंधेबाज सावन के भाई विजय सिंह का कहना था कि-कदवा पुलिस ने मेरे भाई को जेल नहीं भेजने के नाम पर हमसे 50 हजार रूपए थाना चौक के फोरलेन सड़क पर बुला कर ले लिए,फिर भी भाई को जेल भेज दिया। जब जेल भेजना हीं था तो पैसे क्यों लिया। वह पैसे वापसी की मांग की। वहीं शराब कारोबारियों के भाई ने लोगों को बताया कि-जब हम पैसे दे रहे थे तो अपने मोबाइल में साक्ष्य के रूप में फोटो भी खींचे थे।भाई को जेल भेजने के बाद उक्त बातों की पड़ताल करते हुए जब थाना पहुंचकर मैनेजर नवीन कुमार पूछताछ की तो, मुझे गाली गलौज कर एक डंडे मार डाले और मेरी मोबाइल छीन कर उसको फॉर्मेट मार दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार और इंस्पेक्टर ने कदवा थाना पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की है।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह,भागलपुर