बिहार म्यूजियम के पीछे मिली शराब की बोतल मामले में जांच जारी, बुधवार को मिली थी 31 खाली बोतलें

Patna Desk

NEWSPRडेस्क।पटना में बिहार म्यूजियम के पीछे से 31 खाली शराब की बोतलें मिलने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। बता दें कि बुधवार की रात बिहार म्यूजियम के पीछे स्थित भवन निर्माण के केंद्रीय प्रमंडल के दफ्तर से शराब की 31 खाली बोतलें मिली थी। वहीं एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीत कुमार यह मानने को तैयार नहीं हैं कि दफ्तर में शराब पार्टी होती है। पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारा कोई कर्मी शराब पीते या नशे में नहीं पकड़ाया। खाली बोतल ही तो मिली है। हम कैसे मान लें कि यहां के लोगों ने ही शराब पी है? यहां बहुत से लोगों का आना-जाना लगा रहता है, किसी ने रख दी होगी।

बता दें, छापेमारी में शराब के नशे में कर्मचारी बबलू महतो को गिरफ्तार किया गया है। फिर भी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि दफ्तर में लोग शराब का सेवल करते हैं।दरअसल, दफ्तर में बुधवार रात मद्य निषेध, एंटी लिकर टास्क फोर्स और कोतवाली पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान प्रधान लिपिक के कक्ष की आलमारी के पीछे से तीन, पत्राचार शाखा से पांच और वहां की झाड़ी से 23 खाली बोतलें बरामद की गई थीं।

प्रधान लिपिक के कक्ष में तीन, पत्राचार शाखा में 15 कर्मी

प्रधान लिपिक के कक्ष में तीन कर्मी बैठकर काम करते हैं। उसी कक्ष की आलमारी के पीछे से तीन खाली बोतलें मिली हैं। वहीं पत्राचार शाखा में करीब 15 कर्मी काम करते हैं। वहां पांच खाली बोतलें मिली हैं। इसके बावजूद अधिकारी तर्क कर रहे है कि वहां कोई शराब नहीं पीता।

शुक्रवार को मामले की जांच के लिए भवन निर्माण विभाग की टीम भी केंद्रीय प्रमंडल के दफ्तर पहुंची। वहां के कर्मियों से पूछताछ की गई। कोतवाली पुलिस ने भी जांच-पड़ताल की। पुलिस ने कार्यपालक अभियंता से सभी कर्मियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर मांगा है। बुधवार रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से शराब के नशे में बबलू महतो को गिरफ्तार किया था।

Share This Article