बिहार: भारी मात्रा में शराब बरामद, खेत के अंदर बक्सा गाड़कर छुपाया गया था खेप, हाइवा-पिकअप से 50 लाख के शराब जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में दो अलग-अलग जगहों पर उत्पाद विभाग और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के विदेशी शराब जब्त किए है। मामला महुआ थाना क्षेत्र का है। जहां खेत के अंदर बक्सा छुपाई गई 27 कार्टन शराब बरामद की गई है, तो वहीं हाइवा और पिकअप वैन से 500 कार्टन विदेशी शराब पकड़ा गया है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि उत्पाद पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर महुआ थाना क्षेत्र के जासपढहा गांव पहुंची थी। उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक गणेश चंद्र एक टीम को लेकर छापेमारी करने पहुंचे थे। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां जमीन के अंदर शराब  छुपाया गया है। सूचना के आधार पर जब कार्रवाई की गई तो जमीन के अंदर से 27 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को उत्पाद की टीम हाजीपुर लेकर चली आई है। उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर महुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हाईवा और पिकअप पर लदे करीब 50 लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद करने में सफलता पाई है। यह सफलता महुआ ताजपुर रोड स्थित एक लाइन होटल के नजीदिक हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विदेशी शराब मंगाई  गई है और उसे खपाने की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष विजय कुमार और ऐसे अजीत कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस बल को लेकर नाकेबंदी कर दी।

Share This Article