पटना में SDO की गाड़ी से शराब बरामद, भारी मात्रा में पुलिस ने पकड़ा…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी सूबे के कई जिलों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एसडीओ की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.


मामला राजधानी पटना के दानापुर इलाके का है, जहां खगौल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. पुलिस ने ये शराब कहीं और से नहीं बल्कि बिजली विभाग के एसडीओ की गाड़ी से जब्त किया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 47 कार्टन शराब बरामद किये गए हैं.
पटना पुलिस ने इस मामले में बताया कि इस कार्रवाई में एसडीओ के ड्राइवर और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया गया है, जो एसडीओ की गाड़ी में शराब लेकर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

Share This Article