NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन अवैध शराब कारोबारियों पर प्रशासन पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पाई है। तस्कर आए दिन शराब की तस्करी कर रहे हैं। झारखण्ड से लेकर शराब की रोकथाम को लेकर कितने भी निर्णय लागू क्यों ना हो जाये लेकिन कारोबारियों के द्वारा रास्ता निकाल ही लिया जा रहा है। शराब कारोबारी कारोबार को सफल बनाने के लिए अपने वाहनों में राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के स्टिकर साटकर इस काम को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद से सामने आया है। जहां राजद के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव की कार से शराब बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि बीती रात शराब से लदी एक कार गया की तरफ से आ रही थी और ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद कार और ट्रक के चालक और अन्य लोग भाग खड़े हुए। कार में लदे शराब सड़क पर बिखर गए और उसे लूटने की होड़ लग गयी।
इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी और थाना ने कार को जब्त कर शेष शराब के पैकेट को बरामद किया। इस दौरान जब्त की गई कार पर राजद महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिहार का स्टीकर चिपका पाया गया। अब पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि बरामद वाहन वाकई राजद नेता से जुड़ा है या कारोबारी के तार इससे जुड़े हुए है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट