नवादा में भारी मात्रा में लैला देसी शराब बरामद ,कारोबारी फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बंद घर से लैला नामक देसी शराब को बरामद किया है। मामला जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के लोहरा बिहरचक मुसहरी गांव की है। जहां पुलिस ने 778 पीस 200 एमएल की देशी लैला शराब जब्त किया है ।

बताते चलें कि संध्या गश्ती के क्रम में एसआई मनोज कुमार को शराब होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर धर्फ़त मांझी के बंद घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। जबकि कारोबारी मौके से फरार था।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article