जहानाबाद में ट्रक के तहखाने से मिला लाखों रूपये के शराब, वाहन जांच के दौरान कार्रवाई, झारखंड से पटना लाई जा रही थी खेप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशासन कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। सख्ती के बाद भी तस्कर शराब की खेप खपाने की तैयारी में जुटे हैं। रविवार को जहानाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब लदे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से बरामद किए गए शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। घटना राजाबाजार रेलवे अंडरपास के पास से शराब लदे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से बरामद किए गए शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहानाबाद शहर से होकर शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इसे लेकर नगर थाना की पुलिस अलर्ट हो गई और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गाड़ियों की जांच की गई।  जांच के दौरान अरवल की ओर से आने वाले एक ट्रक पर संदेह हुआ तो उसे रोका गया। जांच करने पर ट्रक के अंदर बने तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस मौके पर से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर थाना ले आई। थाना में ट्रक से शराब को अनलोड किया गया।

बता दें कि शराब तस्कर ने ट्रक में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी थी। वहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए से ट्रक में कबाड़ी के सामान लादे दिए गए थे। पकड़े गए ट्रक ड्राइवर ने बताया कि झारखंड के लातेहार से यह खेप पटना ले जाना था, लेकिन बीच में ही जहानाबाद पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने ट्रक को रोककर ट्रक में लदी अंग्रेजी शराब बरामद कर ली है। गिरफ्तार ड्राइवर हरियाणा का रहने वाला प्रीतम कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए ड्राइवर से गहन पूछताछ करने में जुटी है।

Share This Article