शराब तस्करी का अनोखा जुगाड़, मोबिल के डिब्बे में मिली शराब की बोतलें, तस्करों के दिमाग को देखकर पुलिस भी हैरान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में उत्पाद विभाग और शराब तस्करों के बीच आंख मिचोली का खेल चल रहा है। शराब तस्कर नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करके शराब की खेप खपाने में लगे हुए है। तस्करों के दिमाग को देखकर पुलिस भी हैरान है। ताजा मामला नालंदा का है।

उत्पाद विभाग की टीम ने शक के आधार पर जब मोबिल के कुछ डिब्बे खोले तो वो भी चौंक उठे। पुलिस को डिब्बे के अंदर से शराब मिली। तस्करों द्वारा इस तरह शराब की सप्लाई का तरीका जिसने भी देखा उसकी आंखें फटी रह गईं। पूरा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सभी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है।

उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि देवी सराय चौक पर मोबिल के डब्बे में शराब को रखकर नए तरीके से बेचा जा रहा था। ताकि किसी को शक ना हो जब मोबिल के डब्बे को चाकू से काट कर देखा गया तो इसके अंदर देसी शराब के छोटी-छोटी 290 बोतल पाई गई।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article