हरिजन हॉस्टल में अपराधियों का तांडव, गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच जमकर तोड़फोड़,छात्रों को मारी गोली…

NewsPR Live

News PR डेस्क। बिहार में चुनावी घमासान के बीच नीतीश सरकार सूबे में सुशासन और विकास के मुद्दे पर मतदाताओं से पुनः एक बार फिर से सत्ता की चाभी सौपने की गुहार लगा रही है। वही दूसरी तरफ सूबे में कानून व्यवस्था पर अपराधियों का दुःसाहस सवालिया निशान लगा रहा है। इसी क्रम में मोतिहारी शहर के चाँदमारी मोहल्ले में स्थित हरिजन हॉस्टल में दिनदहाड़े अपराधियों के जत्थे ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए न केवल जमकर तोड़फोड़ की है बल्कि एक छात्र को गोली मार कर घायल कर दिया और फिर दहशत तारी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पहुची पुलिस पर हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि पुलिसवालो ने उलटा हमको को ही डाट डपट कर चुप रहने की हिदायत दे डाली है। वही, गोली लगने से जख्मी छात्र को आनन फानन में साथियों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि हरिजन हास्टल का एक छात्र कोचिंग से क्लास कर वापस हॉस्टल लौट रहा था। लौटने के दौरान एक गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। घटना से नाराज छात्र गाड़ी वाले के पास पहुचा और जवाब सवाल करने लगा। इससे नाराज गाड़ी सवार लोगो ने न केवल उसको अपशब्द कहना शुरू कर दिया बल्कि गाड़ी से उतरकर छात्र को धक्का मुक्की करते हुए गंदी गालियों देने लगे। मामले को बढ़ता देख स्थानिए लोगो ने बीच बचाव कर मामले को शान्त करा दिया। छात्र वापस हॉस्टल लौट गया।
हॉस्टल पहुचकर जैसे ही वो अपने कमरे की ओर बढ़ ही रहा था तभी बड़ी तेजी से 2 गाड़ियों पर सवार 10-15 लोग पहुचे और जबरिया हॉस्टल गेट को लात मारते हुए परिसर में घुसे और फिर सभी ने गालियों की बौछार करते हुए साथ लाये हथियारों से ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से हास्टल मे अफरातफरी मच गई और छात्र अपने अपने रूम में दुबक गए। तो दूसरी तरफ जो छात्र बाहर थे जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इधर, बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग जारी थी, जिसकी चपेट में आकर एक युवक जख्मी हो गया।
वही, घटना के बाबत छात्रों की शिकायत है कि जैसे ही अपराधियों द्वारा गोलीबारी शुरू की गई, हमलोगों ने पुलिस को फोन से सूचना दिया। वही, छात्रों का दावा है कि अपराधियों ने छात्रावास में घुसकर अंधाधुंध 40से 50 राउण्ड फायरिंग की जिसमें एक छात्र को गोली लगी। वहमलावरों के बाबत बताया जाता है कि सभी चांदमारी मोहल्ले के ही निवासी है। इस दुःसाहसिक वारदात के बाद से हास्टल के छात्र दहशत मे आ गए हैं। वही, पुलिस प्रशासन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

Share This Article