NEWSPR डेस्क। लोजपा के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज पहली बरसी है। वहीं पहली बरसी पर पटना स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें बेटे चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ एक साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा पर रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ रामविलास पासवान की पहली बरसी पर उनके निजी आवास पहुंचे हैं।
अपने बड़े भाई रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर पशुपति पारस भतीजे चिराग के पास पहुंचे। काफी समय से चिराग पासवान और पशुपति नाथ के बीच अवनबन की खबरें आ रही है वहीं इसी बीच आज रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर वह साथ हैं।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समेत देश भर के तमाम नेता लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट कर रामविलास पासवान की बरसी पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि आदरणीय परमपूज्य स्व. श्री राम विलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चरणों में शत् शत् नमन व् भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।