NEWSPR DESK: बिहार में लोजपा के संस्थापक और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर खाली हुई राज्यसभा सीट पर उनकी पत्नी और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की मां रीना देवी को उम्मीदवार बनाए जाने की शर्त पर राजद के समर्थन दिए जाने पर लोजपा ने आभार व्यक्त किया है.
लोजपा का कोई भी कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ना चाहता:
तो वहीं बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि राजद की राज्यसभा सीट पर लोजपा के प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा के लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है. चूंकि वो सीट लोजपा के संथापक आदरणीय स्व रामविलास जी की थी तो उस सीट पर लोजपा का कोई भी कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ना चाहता. अतः आरजेडी के भाइयों को दिल से धन्यवाद और आभार.
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए आभार प्रकट किया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि राजद के कई साथी अपना समर्थन इस सीट पर लोजपा प्रत्याशी के लिए करने की बात की है. उनके समर्थन के लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है. इस राज्य सभा सीट पर लोजपा का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता है.