बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा है तैयार, 234 विधानसभा सीटों पर तैयारी..

Patna Desk

झारखण्ड विधानसभा में लोजपा की जीत के बाद बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बैनर तले बिहार शरीफ आइएमए के सभागार में समीक्षा बैठक का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमुई सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती ने शिरकत की।

समीक्षा बैठक के दौरान सांसद अरुण भारती ने कहा कि एक राजनीतिक दल के तौर पर हमारा सभी 38 जिलों के 243 विधानसभाओं पर तैयारी होगी। आगामी विधानसभा के चुनाव की तैयारी बिहार के सभी जिलों और सभी विधानसभाओं पर होगी। लेकिन गठबंधन पर किस सीट पर चुनाव कहां लड़ेंगे इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से थोड़ी बहुत चलेंगे होगा बावजूद हम लोग फुल मेजॉरिटी के साथ विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर वापस आने का काम करेंगे। एनडीए विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किया गोवा में लड़ेगी।

Share This Article