रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल समेत अन्य नेतागण, चिराग बोले- उन्होंने हमेशा सबसे प्यार किया जिसका परिणाम है आज यह जनसैलाब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही बिहार के कई बड़े नेता लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं इस मौके पर चिराग पासवान ने भी अपना बयान जारी किया है।

उन्होंने कहा कि पिता रामविलास पासवान के लिए जनता का प्यार हमेशा रहा है। वह अपनी जनता, कार्यकर्ता, पार्टी के लोगों से हमेशा सदभाव के साथ पेश आए हैं और बिहार की जनता को  हमेशा प्यार किया है। इसका परिणाम है कि आज ये जनसैलाब उनकी बरखी के कार्यक्रम में दिखा है।

उन्होंने कहा कि एक साल बीतने के बाद भी आज उनको याद करके सबकी आंखे नम हैं। उन्होंने देश भर में अपना एक अलग प्रभाव छोड़ा है। उन्होंन कहा कि कई सांसद, विधायक और पार्षद आ चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने पूरा प्रयास किया था कि वह नीतीश कुमार से मिल कर उनके बरखी में शामिल हों लेकिन वक्त न मिलने पर हम उनसे नहीं मिल सके। फिर भी वह मीडिया के माध्यम से अनुरोध कर रहे कि मुख्यमंत्री नीतीश पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी पर जरूर आएं।

Share This Article