पटना डेस्क :
LJP जिलाध्यक्ष ने पार्टी में बग़ावत की बात से इंकार किया। कहा कि इस विखंडन के पीछे नीतीश कुमार का हाथ है और 5 सांसदों ने बहकावे में आकर बाग़ी हुए एवं पार्टी के सिद्धांतों को तोड़ा है, इसलिए सभी को बर्खवास्त कर दिया गया है।
बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है जिसका असर राजधानी के अलावा ज़िला स्तर पर भी देखने को मिलने लगा है। लोक जनशक्ति पार्टी में फुट होने के बाद लगातार यह बात सुर्खियों में बना हुआ है। कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर ज़िला और प्रदेश स्तर के नेता तक इस कशमकश में हैं, कि हमारी भागीदारी और हिस्सेदारी लोक जनशक्ति पार्टी में चिराग पासवान के ऊपर है या फिर लोजपा के वरिष्ठ नेता पशुपतिनाथ पारस के ऊपर है। हालांकि, आज इस कशमकश को खारिज करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के नालंदा जिलाध्यक्ष सतेंद्र मुकुट ने रामचंद्रपुर स्थित लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे जिला के कार्यकर्ता चिराग पासवान की अगुवाई में पार्टी को एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी में विखंडन होने के पीछे जनता दल यूनाइटेड के नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। जनता दल यूनाइटेड के द्वारा ही लोक जनशक्ति पार्टी में सेंधमारी करने का काम किया है। लोक जनशक्ति पार्टी में कोई भी टूट नहीं होने की बात कही, जो 5 सांसद किसी के बहकावे में आकर बागी हो गए थे। इन सभी सांसदों ने पार्टी के नीति और सिद्धांत को तोड़ने का काम किया है इसीलिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा कार्यवाही करते में आस्था रखते हुए उनके साथ आगे भी चलने का काम करेंगे।