लोजपा (सेक्यूलर) ने किया खगड़िया में कमीटियों का विस्तार

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटना: आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी सेक्यूलर ने प्रखण्ड एंव जिला कमीटियों का विस्तार किया है। विस्तारिकरण के लिए परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में लोजपा सेक्यूलर सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सिकंदर शर्मा ने नेतृत्व में बैठक की गयी थी।

बैठक में कोरोना महामारी के लिए जारी गईडलाइन सोशल डिस्टेंसींग का खासा ख्याल रखा गया था। किये गये बैठक में खगड़िया जिला सचिव के पद पर शम्भु शर्मा व शंकर शर्मा, महासचिव के पद पर राजेश यादव, जिला संगठन सचिव के पद पर सुजीत कुमार शर्मा को नामित किया गया। राजीव कुमार उर्फ नारद मंडल को परबत्ता प्रखण्ड अध्यक्ष, हरेराम मंडल को सचिव, प्रदीप कुमार को महासचिव, अशोक कुमार शर्मा और रविशंकर शर्मा को उपाध्यक्ष, दिगंबर शर्मा को संगठन सचिव बनाया गया। प्रखण्ड कमीटियों के अलावा तीन पंचायतों के भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा की गयी है।

भरतखण्ड पंचायत के अध्यक्ष के पद पर भोला शर्मा और उपाध्यक्ष के पद पर जयप्रकाश शर्मा, मनेशर शर्मा, राम गोविंद शर्मा को नामित किया गया है। बन्देहरा पंचायत के अध्यक्ष के पद पर लक्ष्मी शर्मा और उपाध्यक्ष के पद पर परमानन्द शर्मा व बाबू लाल शर्मा को नामित किया गया है। डयोक पंचायत अध्यक्ष के पद पर अरविन्द शर्मा को नामित किया गया है।

बैठक के अवसर पर कैप्टन सिकंदर शर्मा ने कहा कि 30 साल के लालू और नीतीश के शासन से जनता अजीज आ गयी है। जनता नया विकल्प खोज रही है। लोजपा सेक्यूलर के नेतृत्व में तेजी से बनाया जा रहा तीसरे विकल्प जनता के असंतोष को आवाज दे रहा है। हम पूरे दमखम के साथ आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने जा रहे हैं। जनहित के मुद्दों पर पार्टी खड़ी हो रही है और जन सरोकार का मुद्दा ही तीसरा विकल्प बनने जा रहा है।

Share This Article