मुकेश कुमार, पटना सिटी
पटना सिटी: शुक्रवार से शुरू हुए लॉक डाउन को लेकर क्षेत्र के लोगों में किसी भी तरह की अवेयरनेस देखने को नहीं मिली। बता दें कि शुक्रवार से ही पटना में लॉक डाउन की शुरुआत हो चुकी है। डीएम ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉक डाउन लगाया है।
यह लॉक डाउन फेज वन और फेज टू की तरह ही होगा, जिसमें सभी धार्मिक स्थल, दुकान, मॉल्स, गाड़ियों का आवागमन बन्द रहेगा सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें जैसे दूध, सब्जी, मेडिकल निर्धारित वक्त के अनुसार खुलेंगी लेकिन एनएच 30 की तस्वीर कुछ और कहती है। लॉक डाउन के दौरान बस, ऑटो, निजी वाहन का लोग उपयोग कर रहे हैं। बस और ऑटो में तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ही उड़ रही हैं।