LOCKDOWN- आपदा प्रबंधन समूह सभी डीएम के सुझावों पर आज लेगा फैसला, बिहार में नाइट कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन?

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- सूबे के मुखीया नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उनकी अध्यक्षता में अपराह्न चार बजे से करीब पांच घंटे चली इस मैराथन बैठक में सभी 38 जिलों के जिलाधिकारी ने अपने जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी डीएम से मिले सुझावों पर बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में चर्चा होगी और बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह निर्णय लिया जाएगा।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी डीएम  को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। आप सभी सक्रिय रहेंगे तो लोग नियंत्रित रहेंगे, मूवमेंट सीमित होगा और कोरोना का फैलाव कम से कम होगा। सोमवार को हमने भी पटना शहर में भीड़भाड़ की स्थिति, कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन, लोगों को मास्क पहनने आदि को लेकर जायजा लिया था।

सीएम ने बताया कि सोमवार को उनकी ओडिशा के मुख्यमंत्री से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर दूरभाष पर वार्ता हुई है। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है। केन्द्र की सहायता मिल रही है। इसके अलावा हमलोग अपनी तरफ से और क्या कर सकते हैं, उसके लिए हमेशा तत्पर रहें। हर हालत में लोगों का बचाव करना जरूरी है।

Share This Article